दहेज में नहीं मिले तीन लाख तो पत्नी को दे दिया तलाक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर क्षेत्र के वनभूलपुरा में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही मायके से तीन लाख रुपये लाने की मांग कर रहा था। वह लगातार पत्नी और उसके मायके वालों पर रुपये देने दबाव बना रहा था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अपनी सारी कमाई उसके ऊपर खर्च कर रहा है। घर में पत्नी से मारपीट करता है और मायके से रुपये लाने का दबाव बना रहा है। महिला का आरोप है कि बीते दिनों उसके पति ने उसे अपने दो भाईयों के सामने तीन तलाक दे दिया। इधर, एसओ नीरज भाकुनी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.