
चंपावत में चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। इस बीच इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने टनकपुर में हुए कार्यक्रम में भागीदारी कर चुनावी माहौल में संगीत का तड़का लगाने का काम किया। सीएम धामी के उपचुनाव में समर्थक के तौर पर बॉलीवुड गायक पवनदीप राजन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा.., तेरी मिट्टी में मिल जावां.. समेत कई फिल्मी और लोकगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान लोगों में खूब उत्साह दिखा। पवनदीप ने भी अपने गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपने गृह क्षेत्र के लोगो का अपार समर्थन और प्रेम के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में निवर्ततान विधायक कैलाश गहतोड़ी और सीएम धामी की पत्नी गीता धामी और पवनदीप की बहन ज्योति राजन भी उपस्थित रहीं।




