रेड टीम के नीरज ने दिखाया दम, ग्रीन टीम की बल्लेबाजी हुई बेदम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड की अंडर-25 क्रिकेट टीम के सदस्य और विस्फोटक बल्लेबाज नीरज राठौर ने बागेश्वर में चल रही जिला क्रिकेट लीग में अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने कैब रेड की टीम से खेलते हुए मात्र 68 गेंदों में 118 रन बनाए। नीरज की पारी के की बदौलत रेड टीम ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैब ग्रीन की टीम ‌बेदम नजर आई और योगेश कांडपाल के 70 रनों के बावजूद पूरी टीम 174 रन बनाकर सिमट गई।

डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में स्व. कमला परिहार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के तत्वाधान में हो रही प्रतियोगिता में गुरुवार को कैब रेड और कैब ग्रीन के बीच मुकाबला हुआ। रेड की टीम से दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव निवासी नीरज ने दमदार खेल दिखाया और नौ चौके, 10 शानदार छक्के जड़े। टीम के दूसरे टॉप स्कोरर मनोज मेहता 35 रन बनाकर रहे। ग्रीन के गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने तीन और निकित रौतेला ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। 238 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन की टीम शुरु से दबाव में नजर आई और 28 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। रेड के शंकर बा‌फिला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। कैब के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कई प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.