ब्रेकिंग: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ओलंपिक बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने

ख़बर शेयर करें -


पेरिस में चल रही ओलंपिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लक्ष्य से में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में चीनी ताइपे के चोउ टिएन-चेन को 19-21, 21-15 और 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पहला गेम कड़ा रहा और लक्ष्य इसे हार गए, लेकिन अगले दो गेम उन्होंने शानदार तरीके से जीते और मैच भी अपने नाम किया।