किरायेदार का सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी, मकान मालिक का दस हजार का चालान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखना मकान मालिक को भारी पड़ गया। पुलिस ने मकान मालिक का दस हजार रुपये का चालान काटा।

      एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर जिलेभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा दिनेश गोस्वामी निवासी भकुनखोला थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस अधिनियम की धारा 52(3)/83 के तहत ₹10,000 का माननीय न्यायालय का चालान किया गया ।
जनपद पुलिस द्वारा लगातार बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन चैक किये जा रहे हैं साथ ही सत्यापन न पाये जाने पर सम्बन्धितों के विरुद्व चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत दी जा रही है।