बागेश्वर। वारंटी और वांछितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए पुलिस व्यापक अभियान चला रही है। कपकोट पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कर्मी निवासी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
थाना कपकोट पुलिस ने काफी समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे वारंटी भूपेश सिंह उर्फ भूपेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह उर्फ चामू निवासी ग्राम कर्मी थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ फौजदारी वाद के मामले में धारा 376, 366, 368,343, 365, 120 बी में मामला दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, आरक्षी विनय पाठक, नवीन सिंह शामिल थे।