विधायक की मौजूदगी में कपकोट में लगा जनता दरबार, 60 समस्याएं हुई दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विधायक सुरेश गढ़िया की मौजूदगी और डीएम अनुराधा पाल की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील कपकोट में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने 60 समस्याएं/शिकायतें दर्ज कराई।

डीएम ने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम में जनता द्वारा कई छोटी छोटी समस्याएं उजागर की है। जिनका अधिकारियों की मौजूदगी में तुरंत समाधान किया गया। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नही हुआ उनका एक पक्ष के भीतर निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

विधायक सुरेश गढ़िया ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति अधिकारियों को ततपरता से कार्य करने की जरूरत है। दूर दराज से आयी हुई जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को विभाग द्वारा अपने स्तर पर समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। ताकि उनको जनता दरबार में आने की जरूरत ना पड़ें। विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को हिदायत देते हुए विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने को कहा।

जनता दरबार कार्यक्रम में नारायण सिंह, खर्ककानातोली ने भयू-गुलेर मोटर मार्ग के बरसाती नाले से कृषि भूमि में हो रहे भू- कटाव को रोकने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कपकोट निवासी उमेश जोशी ने क्षेत्र में विद्युत की समस्या रखते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के ईई को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वाछम के ग्रामीणों ने पृथक ग्राम पंचायत के गठन की मांग के साथ ही गाँव की शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को रखा। नरेंद्र बिष्ट निवासी बघर की कपकोट-बघर मोटर मार्ग में यथाशीघ्र डामरीकरण कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने नगर क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, जंगली जानवर व आवारा पशुओं की समस्या बताते हुए केदारेश्वर मैदान में जमा पानी के निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  एक किग्रा चरस के साथ एक गिरफ्तार

ग्राम प्रधान सुमगढ़ मंगल सिंह रावत ने विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने सहित मोटरमार्ग की समस्या को रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। हरीश राम निवासी पौसारी ने ग्राम सभा को ग्रामसभा बैसानी से अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। प्रताप सिंह निवासी भनार के विद्युत पोल बदलने की मांग पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। लीती के ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित अन्य रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की मांग की व ग्रामसभा में मिनी स्टेडियम बनाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  नवनियुक्त डीएम आशीष भटगांई ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक,कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा

ग्रामप्रधान फरसाली वल्ली ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। नयन सिंह निवासी गड़ेरा ने क्षतिग्रस्त आंगन की सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की, जिस जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नरगड़ा व भैसुडी के ग्रामीणों ने गांव के लिए मोटरमार्ग की मांग के साथ ही विभिन्न क्षेत्र से आए गलोंगो ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जनता दरबार में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, ईई जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, लघु सिंचाई विमल सूंठा, विद्युत मो अफजाल, लोनोवि एके पटेल, डॉ. हरीश पोखरिया, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।