चम्पावत में योगी मांगेंगे धामी के लिए वोट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी जीत के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाया है। सरकार के कई मंत्री, विधायक, संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। चुनाव की इस गर्मी को बढ़ाने के लिए योगी आदित्यनाथ भी पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज चम्पावत में रोड शो और जनसभा करेंगे। योगी आदित्यनाथ शनिवार को टनकपुर पहुंचेंगे। वहां वह रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी अमौसी एयरपोर्ट से चलकर 10 बजे बरेली के त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे। बरेली से विशेष हेलिकॉप्टर से 10:25 बजे उड़ान भर कर 11 बजे टनकपुर स्टेडियम में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। टनकपुर में रोड शो और जनसभा में भाग लेने के बाद एक बजकर पांच मिनट पर बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.