अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन, भैरव दत्त चंदोला अध्यक्ष बने

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कांडा में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया। कार्यकारिणी में भैरवदत्त चन्दोला को अध्यक्ष बनाया गया है।

शनिवार को विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य आनन्द पाठक को उपाध्यक्ष, भुवन चन्दोला को सचिव और बंशीधर कांडपाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में नव गठित कार्यकारिणी ने विद्यालय के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लेते हुए शिक्षा के प्रति विद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सादगी के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

बैठक में अभिभावक शिक्षक के संघ की पूर्व की उपलब्धियों को भी सभी के सम्मुख विस्तार से रखा गया।इस दौरान विद्यालय द्वारा बच्चों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही गई।कार्यकारिणी गठनसे पूर्व अध्यापकों के साथ अभिभावकों की एक बैठक हुई, जिसमें बच्चों की प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। अभिभावकों ने विद्यालय की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। बेहतर करने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।बैठक में प्रधानाचार्य आनन्द पाठक, शिक्षक भुवन चन्दोला, प्रबंधक नंदाबल्लभ भट्ट, संरक्षक मोहिनी पांडेय,कोषाध्यक्ष शंकर पांडेय, हिमांशु जोशी,नागेन्द्र पाल, ज्योति कांडपाल, पूजा धपोला, शीला रौतेला, सरीता माजिला, भूपेंद्र माजिला, जया पिलख्वाल, जगत सिंह, सोनी धपोला, सरोज आर्या, जमुना दत्त, मालती धामी, भावना पाठक, उमेश कांडपाल, जीवन कर्म्याल, पूजा आर्या आदि मौजूद थे।