207 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान पूर्व से चलाया जा रहा है। पुलिस की एसओजी टीम ने कपकोट से चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाई बगड़ पुल सौग रोड से हरीश कुमार पुत्र मदन राम निवासी ग्राम वानरी मण्डलसेरा थाना व जिला बागेश्वर उम्र-37 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मौके पर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाना कपकोट में उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत के पंजीकृत किया गया। नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले, बागेश्वर के एसपी भी स्थानांतरित

गिरफ्तार करने वाली टीम में01- निरीक्षक श्री सलाउद्वीन (प्रभारी SOG)02– हे0का0 राजभानु03- आरक्षी रमेश सिंह (ANTF)04- आरक्षी भुवन बोरा05- आरक्षी संतोष सिंह (ANTF)06- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार