मिलकर करना है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विकासः योगी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर ‌सिंह धामी के चुनाव प्रचार के लिए चंपावत आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री रहने को जरूरी बताया। उन्होंने क‌हा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है और दोनों राज्यों का मिलकर विकास करना है। उन्होंने जनता से धामी को भारी मतों से जीत दिलाने को कहा।
शनिवार को चंपावत पहुंचे सीएम योगी आदित्यानाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। लाेगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि सीएम धामी जैसे युवा और कर्मठ नेता को विजयी बनाएं। योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलकर एक साथ विकास करना है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रामक प्रचार करती है और विकास के कोसों दूर है। योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ही जरुरी हैं। बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा। भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी चुनावी मैदान में उतरी हैं। खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने पद से इस्तीफा देकर धामी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ किया था।