देश के 542 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। शुरूआती रुझान में सारे एग्जिट पोल फेल होते नजर आ रहे हैं। डेढ़ घंटे की मतगणना होने को है और अब तक एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनडीए गठबंधन 300 के करीब है तो इंडिया गठबंधन भी बराबर टक्कर देने में लगा हुआ है और 200 के आंकड़े को पार कर गया है। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन आगे है, उत्तराखंड की हालांकि 5 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।