आप के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

ख़बर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेजे गए स्थिति में बाली ने कहा कि वह पार्टी के कार्य प्रणाली के साथ चलने में और समाज महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि 2020 में ही बाली ने आप की सदस्यता ली थी और विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हांलाकि वह चुनाव जीत नहीं सके थे।

उत्तराखंड में चुनाव से पहले जिस तेजी से आप का कुनबा बढ़ रहा था अब धीरे धीरे कई लोग पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। इससे पहले उत्तराखंड से आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने आप का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.