अंकिता हत्याकांड को लेकर नहीं थम रहा गुस्सा, अभाविप और व्यापार मंडल ने जलाया पुतला

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा थम नहीं रहा है। दोषियों को कठोर सजा देने की मांग बढ़ती जा रही है। रविवार को अभाविप और व्यापार मंडल ने आरोपियों का पुतला जलाया और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।


 अभाविप के जिला संयोजक सौरभ जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर आरोपियों का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामले में बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी पुतला जलाकर घटना पर रोष जताया और दोषियों को सजा देने की मांग की है।