पिंडारी की सैर कर लौटा एमपी के रोवर-रेंजर्स का दल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मध्य प्रदेश से आए 120 रोवर-रेंजर्स का दल पिंडारी ग्लेशियर की सैर करने के बाद वापस लौट गया है। दल में 17 प्रशिक्षक सहित प्रदेश के 17 जिलों के 120 सदस्य शामिल थे। दल के सदस्यों ने पिंडारी भ्रमण को शानदार अनुभव बताया।

रोवर-रेंजर्स का दल विगत 21 मई को बागेश्वर पहुंचा था। दल ने बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आगे की यात्रा शुरू की। बागनाथ धाम से रवानगी पर दल को माजखेत के स्काउट टीचर नवीन पाठक ने विदा किया था। खराब मौसम के बावजूद दल के सदस्यों ने भ्रमण के लुत्फ उठाया। इस दौरान सदस्यों ने खरकिया, खाती, द्वाली, धाकुड़ी, जीरो प्वांइट, पिंडारी आदि की ट्रैकिंग सफलता से पार की। दल का नेतृत्व गजराज सिंह ने किया। दल में सहयोगी ओपी सिकलवाड़, साधना कंचन, अनुराग मौजूद रहे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.