ब्रेकिंग: कपकोट में भारी बारिश से दहशत, एक घंटे में 87 मिमी बरसे बादल, पुल बाजार का गधेरा उफान पर (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। बारिश से क्षेत्र की सरयू नदी सहित सभी गधेरे उफान पर आ गए। पुल बाजार का गधेरा उफान पर आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। सभासद तनुज तिरूवा ने बताया कि करीब एक घंटे की बारिश ने नगर क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया। सड़को में पानी भरने से वाहन चालकों कोभी परेशानी हो रही है।

पुल बाजार के समीप का गधेरा उफान पर आने से कई घरों में पानी भर गया। सभासद ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था। वहीं भारी बारिश के बाद सरयू नदी भी पूरे उफान पर है। अभी भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट में शनिवार की रात 10 बजे तक 87.50 मिलीमीटर बारिश हुई है। अब भी क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.