आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है।श्रीलंका में होने वाली T20 सीरीज में टीम इंडिया नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव को T20 के लिए कप्तान घोषित किया गया है जबकि शुभमन गिल को T20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि वनडे टीम की कप्तानी पहले की तरह रोहित शर्मा करेंगे।
गुरुवार की शाम घोषित हुई इंडिया के क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उप कप्तान, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
ओडीआई टीम में रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, केएल राहुल विकेटकीपर, ऋषभ पंत विकेटकीपर, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा शामिल हैं।