जंगली सुअर ने ग्रामीण पर किया हमला, जख्मी ग्रामीण का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र के मलसूना गांव में जंगल गए एक ग्रामीण पर सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मलसूना निवासी 38 वर्षीय भरत सिंह गुरुवार को मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था। घर से 500 मीटर की दूरी झाड़ियों में दुबके जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। घटनास्थल के पास ही कुछ नेपाली मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने शोर मचाकर सुअर को भगाया और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर आए और उसे कांडा अस्पताल ले गए। उपचार के बाद उसे 108 से जिला अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि भरत के शरीर में 50 टांके लगे हैं अब वह खतरे से बाहर है। शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में उनके हालचाल जानने वन विभाग के डिप्टी रेंजर कैलाश जोशी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को नियमानुसार सहायता दी जाएगी।