उत्तराखंड: यहां पहाड़ पर अटक गई बस, यात्रियों के छूटे पसीने (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

अक्सर कहा जाता है ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वही हुआ आज कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में खाई में लटकी बस में यात्रियों की सांस अटक गई, मामला चंपावत का है, जहां टनकपुर – चंपावत एनएच पर स्वाला के पास सिख तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में लटकी, बड़ा हादसा होते-होते टला, भटिंडा पंजाब से रीठा साहिब गुरुद्वारे के दर्शनों को जा रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरी बस स्वाला व चलथी के बीच संकरी सड़क में खाई की ओर लटक गई, जिस कारण सिख तीर्थयात्रियों में हड़कंप मच गया।

बड़ी मुश्किल से सीख तीर्थयात्री जान बचाकर बस से बाहर निकले, सड़क ज्यादा संकरी होने की वजह से वाहन पास होने की जगह ना होने से टनकपुर चंपावत एनएच एक बार फिर से बंद हो गया, जिस कारण काफी संख्या में वाहन व यात्री मार्ग मे फंस गए, पुलिस प्रशासन ने बस को क्रेन की मदद से बमुश्किल हटाकर सड़क को खोला, फिर यात्रियों ने राहत की सांस ली, गनीमत यह रही की बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा नीचे 500 से 600 मीटर गहरी खाई थी, बड़ा हादसा हो सकता था, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, प्रशासन द्वारा यात्रियों को छोटे वाहनों की मदद से आगे के सफर पर रवाना कर दिया गया हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.