
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच नार्वे के कैस्पर रूड और स्पेन के राफेल नडाल के बीच होगा। स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल अब तक अपने करियर में 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे और वे 13 बार चैंपियन बने। नडाल रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में 14वीं बार लाल बजरी पर अपनी बादशाहत साबित कर विजेता बनने का प्रयास करेंगे।
स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने 36वें बर्थ-डे के दिन फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो रहा था। तभी दूसरे सेट में ज्वेरेव घायल चोटिल हो गए। इस वजह से नडाल को फाइनल के लिए वाकओवर मिल गया। हालांकि मैच खत्म होने तक नडाल 7-6, 6-6 से आगे चल रहे थे। वहीं शुक्रवार को फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कैस्पर रूड ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हरा दिया।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें