ततैयों के काटने से बुजुर्ग की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें -

जिले में लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं ततैया।

पिथौरागढ़। जिले में ततैया लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ततैयों के काटने से जिले में दूसरी मौत हो गई है। गुरना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांटे में ततैयों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल बुजुर्ग का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा था। लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुख्यमंत्री से 10लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कांटे निवासी 72 वर्षीय श्याम दत्त भट्ट को छह दिन पूर्व ततैयों ने हमला कर घायल कर दिया था। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार बसंत भट्ट ने डीएम रीना जोशी से मृतक के परिजनों को सहायता र‌ाशि देने के साथ ही मुख्यमंत्री से 10लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की है। पूर्व सैनिक राजेश भट्ट ने वन विभाग की टीम को भेजकर ततैयों के छत्ते नष्ट करने की अपील की है। जिले में ततैयों के हमले से यह दूसरी मौत है। इससे पूर्व ततैयों के हमले में घायल बड़ाबे क्षेत्र निवासी एक व्य‌क्ति की जिला अस्पताल में मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा समान नागरिक संहिता की बात कर रही, जबकि कांग्रेस शरिया कानून लागू करने की: धामी