
उत्तराखंड के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इसके अलावा नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी के से बंद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार दोपहर बाद खुल पाया। हालांकि, हर्षिल घाटी आवाजाही के लिए बंद है। चमोली में हनुमान चट्टी से बदरीनाथ और चोपता-कुंड-केदारनाथ हाईवे बंद रहा। कुमाऊं में मुनस्यारी के कालामुनि और खलिया के साथ ही कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बर्फबारी हुई है। नैनीताल में रामगढ़, नथुवाखान, रातीघाट, गरमपानी, तल्ला रामगढ़, गागर समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि ने आडू, पुलम, खुबानी की बागवानी को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।