समाजसेवी किशन राणा को मिलेगा एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार, 10 जून को सीएम करेंगे सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। गरुड़ की हितैषी संस्था के अध्यक्ष किशन सिंह राणा को एसडीजी-2 (शून्य भुखमरी) के तहत किए गए सराहनीय कार्यों के लिए नियोजन विभाग की ओर से 2021-22 का एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 10 जून को देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में राणा का पांच मिनट का संबोधन भी होगा।
 एडीजी गोलकीपर पुरस्कार प्रदेश के उन 16 लोगों, संस्थाओं या संगठनों को दिया जाता है, जो अभिनव और परिवर्तनकारी कार्यों से सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देते हैं। समाजसेवी राणा हितैषी संस्था के माध्यम से वर्ष 1998 से समाजसेवा में लगे हैं। शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने द्यौणाई में विद्यालय खोला है। महिलाओं के श्रम को सम्मान दिलाने के लिए वह वर्ष 2016 से किर्साण महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम जनसहयोग से चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत के तहत राणा युवाओं को सब्जी, फल उत्पादन, पशुपालन, मछली पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं और पलायन रोकने में योगदान देते हैं। कोविड काल में भी हितैषी संस्था ने मास्क, राशन, दवाइयों का वितरण कर लोगों की सहायता की थी।
 नियोजन विभाग ने इन्हीं कार्यों के आधार पर पुरस्कार के लिए हितैषी संस्था को चुना है। नौ जून को राणा पुरस्कार ग्रहण करने के लिए देहरादून को रवाना होंगे। उन्हें देहरादून आने-जाने, वहां ठहरने, भोजन आदि का प्रबंध सीपीपीजीजी की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।