पत्रकारों को बयान देने से बचते दिखे सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों से की धक्कामुकी (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कोट भ्रामरी मेले का शुभारंभ करने आए सीएम पुष्कर सिंह धामी लंबे समय से बाइट का इंतजार कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से बचते रहे, इतना ही नहीं उनके सुरक्षा कर्मियों ने बयान लेने जा रहे मीडिया कर्मियों के साथ धक्कामुकी भी की। मीडिया कर्मियों ने धक्कामुकी का कड़ा विरोध किया और सीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है।

मौके पर मौजूद मीडिया वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री पेपर लीक मामले के सवालों से बचना चाहते हैं, तभी मीडिया कर्मियों के साथ उनके सुरक्षा कर्मी बदसलूकी करने पर उतारू हो रहे हैं। इस दौरान मीडिया कर्मियों और मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों में बहस होने लगी थी, हालांकि एसपी अमित श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.