प्राथमिकता से होगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं का निदान: डीएम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को तहसील सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के शिष्टमंडल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के पेंशन प्रकरण लंबित है,जिनका निस्तारण किया जाना है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में सरकार की ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी जाने वाली सुविधाओं का बोर्ड लगाने और डॉक्टर द्वारा दवाई लिखी जाने वाले पर्चे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंकित करने की मांग की। कहा कि  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कि स्मृति में स्कूलों का नामकरण एवं शिलापट्ट लगाए जाएं।

     जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और प्राथमिकता के तहत निस्तारण का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में लगने वाले शिलापटों को 15 अगस्त तक लगाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर इस कार्य को प्राथमिकता के तहत पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए  कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में विद्यालयों के नामकरण वाले लंबित प्रकरणों पर अविलंब कार्रवाई की जाए। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के घर पर सौर ऊर्जा लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत और पंचायतीराज विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में दर्ज हुई 20 समस्याएं, डीएम ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता से की फोन पर बात

बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, तहसीलदार दलीप सिंह, निशा रानी, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, सिंचाई केके जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित मौजूद थे।