पुलिस ने किया नशे के सौदागरों का पर्दाफाश: 2 किलो अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹8 लाख

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।देवभूमि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत, बागेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹8 लाख आंकी गई है।


अभियान चलाकर दबोचा गया तस्कर

पुलिस अधीक्षक (SP) चंद्रशेखर घोड़के के कुशल नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

  • तारीख और समय: 27 अक्टूबर 2025 की शाम।
  • गिरफ्तारी स्थल: बागेश्वर-कपकोट मार्ग पर पंद्रहपाली तिराहा
  • टीम: प्रभारी एसओजी निरीक्षक सलाउद्दीन के नेतृत्व में एसओजी टीम।
यह भी पढ़ें 👉  स्टेज पर भड़की 'गुफ्तगू' की आग! दूल्हे ने किया शादी से इनकार, सदमे से दुल्हन के पिता अस्पताल में

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल (UK08R7019) पर सवार युवक को रोका। तलाशी लेने पर, उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से 2 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई।

हल्द्वानी ले जा रहा था चरस

पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दुर्गा राम, निवासी बदियाकोट, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर बताया। उसकी उम्र 23 वर्ष है। आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह चरस अपने घर से हल्द्वानी ले जा रहा था।

मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 69/25 धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआई मनोहर चंद को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, कोतवाली बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेगी और किसी भी सूरत में जिले में नशे के व्यापार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Ad Ad Ad