ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन सख्त, कंपनी को भेजा नोटिस

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के हाइड्रो पावर कंपनी उत्तर भारत की टनल के समीप हो रहे भू धसाव को लेकर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम ने कंपनी को नोटिस भेज दिया है। विधायक सुरेश गढ़िया और एसडीएम पारितोष वर्मा ने टनल का निरीक्षण किया था। विधायक के निर्देशानुसार एसडीएम ने कंपनी को तत्काल टनल के समीप बने गड्ढे और पानी के रिसाव की जांच कराने और खामियों को जल्द दुरस्त कराने के निर्देश दिए हैं। ‌नोटिस मिलने के बाद कंपनी ने भू वैज्ञानिकों को जांच के लिए बुला लिया है।

हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के समीप भू धसाव होने से खारबगड़ गांव के लोग भयभीत है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। बड़ेत के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात सिंह बड़ती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने इस मामले को प्रमुखता से प्रशासन के सामने रखा। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक गढ़िया और एसडीएम वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टनल के समीप भू धसाव की शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद कंपनी को नोटिस देेने की कार्रवाई की गई है। इधर कंपनी के प्रबंधक कमलेश जोशी का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद भू वैज्ञानिकों को भूमि की जांच के लिए बुलाया गया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.