दिन दहाड़े मर्डर से दहला हल्द्वानी, सिपाही की पत्नी की घर में हत्या

ख़बर शेयर करें -

महानगर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर सिपाही की पत्नी की हत्या कर दी। धारदार हथियार से वारकर महिला को मौत घाट उतारा गया। दिनदहाड़े वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधिकारी टीम ने भी घटनास्थल का पहुंचे और मौका मुआयना किया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल हत्या का कारण नहीं पता चल सका है। लूटपाट समेत कई एंगल पर पुलिस जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात शंकर सिंह बिष्ट का परिवार यहां ब्लॉक कार्यालय के समीप स्थित कालिका कॉलोनी में निवास करता है। गुरूवार को शंकर की पत्नी ममता बिष्ट (36) घर पर अकेली थी। उनका 16 वर्षीय पुत्र कपिल तथा उनकी 14 वर्षीया पुत्री रिया सरस्वती विद्या एकेडमी में पढ़ने गये थे। करीब दिन में 2.30 बजे कपिल व रिया स्कूल से घर पहुंचे तो कमरे में मां को नहीं देखा तो वह घबरा गये। किचन के अंदर जाकर देखा तो वह दोनों सहम गये। उन्होंने देखा की उनकी मां फर्श पर लहुलुहान हालत में पड़ी है, दोनों बच्चों की चीख-पुकार सुन कर पड़ोस में रहने वाले भी वहां पहुंच गये। ममता के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक तस्करी पर उत्तराखंड पुलिस का सबसे बड़ा वार,52 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

फर्श पर खून के छींटे देख कर बच्चे सहम गये और पड़ोसियों को इस बात से अवगत कराया। पड़ोसी बच्चे स्कूल से वापस लौटे तो घर में मां को नहीं पाया। जबकि फर्श पर खून के छींटे पड़े हुए थे। इससे बच्चों ने पड़ोसियों को अवगत कराया तो वह मौके पर आ गए। जब पड़ोसी अंदर पहुंचे तो किचन में ममता का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, मुुखानी एसओ रमेश बोरा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस सूचना पर ममता का पति शंकर भी ड्यूटी से घर पहुंच गया। पुलिस ने उससे भी जानकारी जुटाई है।
प्रथम दृष्टया लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम देने के कयास लगाए जा रहे हैं। एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र ने कहना है कि बेडरूम में जाकर बदमाशों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर जेवरात निकाल कर बेड के ऊपर रखे है। लेकिन उसे लेकर नहीं गए है। हालांकि जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद कुछ और सामान या नकदी ले गए या नहीं। उनका का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र के लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसकी छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.