कान्हा और राधा बन बच्चे मना रहे उत्सव, धूमधाम से लोग मना रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (तस्वीरों में देखें महोत्सव के विविध रंग)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे जिले में भक्तिभावना और उल्लास के सा‌थ मनाया जा रहा है। कृ‌ष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। बच्चे राधा और कृष्ण के परिधान पहनकर उत्सव मना रहे हैं। स्कूलों में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, फेंसी ड्रेस  प्रतियोगिताएं हो रही हैं। हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।


 नगर के राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी है। रात को मंदिर में भजन कीर्तन और ‌कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाना है। बिलाड़ी गांव में कलश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। धपोली के राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने से रौनक है। स्कूलों में राधा-कृष्ण के परिधान पहनकर बच्चे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।


 नगर के कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल, कपकोट के कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल, गरुड़ के राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला सहित तमाम स्कूलों में कार्यक्रम किए गए। कौसानी के द्वारिकाधीश मंदिर में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है।