गर्भवती के इलाज में रक्त देकर मददगार बने कोतवाल तो प्रसूता के लिए रक्तदाता बनीं कविता खेतवाल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती महिला के उपचार के लिए कोतवाल जगदीश सिंह ‌ढकरियाल ने रक्तदान किया। उन्होंने बागेश्वर में अपनी डेढ़ साल की सेवाकाल में छठी बार और जीवनकाल में 32वीं बार रक्तदान किया है। वहीं प्रसूता महिला को ओ निगेटिव रक्त की जरुरत पड़ने पर खेल विभाग की कर्मचारी कविता खेतवाल मदद को आगे आई और एक यूनिट रक्तदान किया। मरीजों के परिजनों ने रक्तदाताओं का आभार जताया है।


 जिला अस्पताल में गर्भवती महिला को उपचार के दौरान रक्त की जरुरत पड़ी। सूचना मिलते ही कोतवाल ढकरियाल तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे और एक यूनिट रक्तदान किया। वहीं देवतोली निवासी प्रसूता लता को प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव होने के कारण रक्त की जरुरत पड़ी। परिजनों ने रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय और कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा से संपर्क किया। महिला को रेयर ग्रुप का रक्त चाहिए थे, दोनों ने सोशल ‌मीडिया और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से लोगों तक जानकारी सांझा की। जब सूचना खेल विभाग की कर्मचारी कविता को मिली तो वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और ब्लड बैैंक में एक यूनिट ओ निगेटिव रक्तदान किया। रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने दोनों रक्तदताओं के कार्य की सराहना की है।