गल्ला विक्रेता भड़के, कहाः जल्द करो बिलों का भुगतान

ख़बर शेयर करें -


बिलों का भुगतान नहीं होने से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित विक्रेताओं ने सरकार और विभाग से जल्द बिलों का भुगतान करने की मांग की। कहा कि अगर समस्या नहीं सुनी गई तो उन्हें सामूहिक इस्तीफा देने के लिए  मजबूर होना पड़ेगा।

जिलाध्यक्ष गणेश सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और अंत्योदय के बिलों का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। ग्राम‌ीण क्षेत्रों के गल्ला विक्रेताओं ने नेटवर्क की परेशानी होने से ऑनलाइन बायोमैट्रिक राशन बांटने में परेशानी होने की बात कही। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद भाड़ा नहीं बढ़ाने पर रोष जताया। दुकान का किराया, स्टेशनरी और इंटरनेट चार्ज और विक्रेेताओं को प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय देने की मांग भी की। यहां जिला सचिव अशोक सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष नवीन राम आर्या आदि रहे। 

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.