भूकंप के झटकों से थर्राया देश, हज़ारों के हताहत होने की सूचना

ख़बर शेयर करें -

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। चारों तरफ बर्बादी और तबाही का ही आलम दिख रहा है। भूकंप में हज़ारों लोगों के हताहत होने की सूचना है। भूकंप से अब तक करीब 920 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना भी मिल रही है। भूकंप के कारण सैंकड़ों घर भी तबाह हो चुके हैं। हर तरफ बर्बादी का मंजर और चीख पुकार मचा है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर और 51 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की ताकत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को झटके महसूस हुए हैं।