ब्रेकिंग: हेलिकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत, अन्य यात्रियों की मौत की भी आशंका

ख़बर शेयर करें -

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। हादसे में ईरान के विदेश मंत्री की भी जान चली गई है। ईरानी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दोनों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक ईरान ने किसी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। रविवार को हेलिकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की यह घटना की सूचना सामने आई थी। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई थी। सोमवार को काफी मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है। हालांकि अब तक किसी के शव नहीं मिले हैं और कितने लोगों की मौत हुई, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।