शुक्रवार की सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से दो बस हादसे का शिकार हो गई। नेपाल में यात्रियों से भरी दो बसें उफनाई नदी में गिर गई। दोनों बसों में सवार 65 यात्री।लापता हैं। खराब मौसम से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीरगंज से काठमांडू के तरफ आ रही एंजल नाइट बस और काठमांडू से गौर की तरफ जा रही गणपति ट्रैवल्स की बस के भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में गिरने की जानकारी मिली है। राजमार्ग सुरक्षा में रहे हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने बताया कि चितवन में अचानक भूस्खलन के कारण दोनों बसें सुबह करीब 3 बजे त्रिशुली नदी में गिर गई। चितवन के प्रमुख जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक काठमांडू से गौर के तरफ आ रही बस में 43 यात्री सवार थे जबकि बीरगंज से काठमांडू जा रही बस में कुल 22 यात्री थे। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है। गोताखोरों की टीम भी स्टैंडबाई है, लेकिन तेज बारिश और भूस्खलन से रास्ता बन्द होने के कारण राहत और बचाव का काम शुरू में दिक्कत हो रही है।