पूर्व राष्ट्रपति की सभा में अचानक गोली चली। गोली पूर्व राष्ट्रपति के कान को छूकर निकल गई और वह बालबाल
बचे। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले के बाद सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले को ढेर कर दिया है।
मामला अमेरिका का है। पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान गोली चलने की आवाजें सुनाई दी। गोलियों की आवाज बंद होने के बाद ट्रंप अपना कान पकड़े नजर आए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमले में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि हमला करने वाला सुरक्षा कर्मियों की कार्रवाई में मारा गया। ट्रंप ने हमले में मरने वाले के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने बताया है कि गोली उनके कान को छेद कर निकली है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले पर बयान जारी कर कहा है कि मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए। वहीं उपचार के बाद पूर्व राष्ट्रपति को अस्पताल से छुट्टी मिलने की सूचना है।