स्टेज पर भड़की ‘गुफ्तगू’ की आग! दूल्हे ने किया शादी से इनकार, सदमे से दुल्हन के पिता अस्पताल में

ख़बर शेयर करें -

बारात में विवाद, जयमाला के दौरान दुल्हन से बातचीत पर दूल्हे को आया गुस्सा, पुलिस चौकी पहुंची पूरी बारात

रुद्रपुर। शादी की शहनाइयां मातम में बदल गईं जब जयमाला के स्टेज पर एक छोटी सी ‘गुफ्तगू’ ने बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया। रुद्रपुर के प्रीत विहार से भूतबंगला की एक युवती से शादी करने पहुंचे दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन से बात कर रहे एक युवक को देखकर इतना गुस्सा किया कि उसने शादी से ही इनकार कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार शाम को राहुल धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। हंसी-खुशी स्वागत हुआ, लेकिन जैसे ही दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे, तनाव शुरू हो गया। दूल्हा पक्ष का आरोप है कि इसी दौरान दुल्हन का एक ‘मुंहबोला भाई’ उसके बगल में आकर बैठ गया और दोनों काफी देर तक आपस में बातचीत (गुफ्तगू) करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के खुनौली गांव का नाम रोशन, अमित कांडपाल बने सेना में लेफ्टिनेंट

फिर भड़का हंगामा: यह बात दूल्हे को नागवार गुज़री और उसने इसका कड़ा विरोध किया। विरोध इतना बढ़ा कि बातचीत करने वाले युवक के साथियों ने दूल्हा पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में दूल्हे पक्ष के तीन लोगों के सिर फूट गए।

दूल्हे ने कहा: ‘नहीं करूंगा शादी!’ माहौल इतना बिगड़ गया कि दूल्हे राहुल ने गुस्से में आकर शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इस घटना से दुल्हन के पिता को गहरा सदमा लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के आकाश बने लेफ्टिनेंट, गोरखा रेजिमेंट में मिली पोस्टिंग; गांव भैरूचौबट्टा में जश्न

बारात पहुंची पुलिस चौकी: विवाद शांत होने के बजाय बढ़ता गया और नौबत यहां तक आ गई कि शेरवानी पहने दूल्हे समेत पूरी बारात और दुल्हन पक्ष के लोग समझौते के लिए रामपुरा पुलिस चौकी पहुंच गए। देर रात तक पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी रही।

Ad Ad Ad Ad