भू वैज्ञानिकों ने किया टनल क्षेत्र का निरीक्षण, अब होगा जमीन का पूरा सर्वेक्षण

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तर भारत पावर कॉर्पोरेशन की मांग पर भू-वैज्ञानिक कपकोट पहुंचे। यहां प्रशासन की टीम के साथ उहोंने सुंरग क्षेत्र का मौका मुआयना किया। क्षेत्र के लोगों से भी बातचीत की। टीम ने सुरंग क्षेत्र का मौका मुआयना किया। मिट्टी और रेता को एकत्रित किया। पहाड़ियों की लोकेशन ली। इसके बाद टीम उसे लेकर लौट गई है।
मालूम हो कि कपकोट के खारबगड़ में गत दिनों भू-धंसाव हो गया था। जहां भू-धंसाव हो रहा था उसके नीचे पावर कार्पोरेशन की सुरंग भी है। इसके बाद खारबगड़ के ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की। प्रशासन ने जांच के बाद पावर कंपनी को नोटिस जारी किया। इसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इधर पावर कार्पोरेशन की मांग पर डॉ. प्रभाष पांडेय, रिटायर्ड उप महानिदेशक बुधवार को टनल के समीप हो रहे गड्ढे को देखने पहुंचे। उन्होंने सुरंग क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां भू-धंसाव हो रहा था वहां का मौका मुआयना किया। उनके साथ प्रशासन की ओर से कानूनगो त्रिभुवन बोरा, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, ग्राम प्रधान भुवन ऐठानी, हयात सिंह बड़ती, कंपनी के प्रबंधक कमलेश जोशी मौजूद रहे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.