अपनों की बेरुखी से उदास चेहरों पर रेडक्रॉस ने बिखेरी मुस्कान, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग मनाई दीवाली

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। दीपावली हर्ष और उल्लास का त्योहार है। इस त्योहार पर सभी लोग अपनों के बीच रहकर धूमधाम से खुशियां आपस में बांटते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी बदनसीब हैं जिनके घर परिवार होते हुए भी वह अपनों के बीच दिवाली नहीं मना पाते। वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के भी जीवन की कुछ ऐसी ही कहानी है। यहां रहने वाले कुछ बुजुर्गों को भरा पूरा परिवार होने के बावजूद भी एकाकी जीवन जीना पड़ रहा है,वहीं कुछ बुजुर्ग संतान नहीं होने का दंश झेलते हुए वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं। ऐसे ही बुजुर्गों के उदास और मायूस चेहरे पर खुशियां बिखेरने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने छोटी सी पहल की। सोसायटी के सदस्यों ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों के संग दीपावली मनाई और उन्हें मिष्ठान वह उपहार भी बांटे इस दौरान उन बुजुर्गों के चेहरों पर सुकून भरी मुस्कान फैल गई। हालांकि कुछ लोगों में अपने परिवार के बीच नहीं होने का दर्द भी था, लेकिन स्वयंसेवियों की इस छोटी कोशिश में उनके दर्द को कुछ कम करने का काम किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फ़र्श्वान, जिला सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, अजय साह और शंकर पांडेय ने इस दौरान बुजुर्गों को मिष्ठान और फल वितरण किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।