दिवाली के दिन हुआ सड़क हादसा, मां, बेटे की मौत

ख़बर शेयर करें -

दिवाली के दिन कार सवार परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में ऑल्टो कार में सवार रामनगर के बैलपड़ाव निवासी कमलेश सिंह (40 साल) और उनकी मां भावना सिंह (60 साल) की दर्दनाक मौत हो गई।  उनकी पत्नी दीपा सिंह (35 साल) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारशुक्रवार को लामाचौड़ में अमलताश मोड़ पर तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पूर्व सैनिक और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे एसटीएच में उपचार के बाद निजी अस्पताल शिफ्ट कर दिया है। वहीं दूसरी कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे का कारण लापरवाही से ड्राइविंग बताई जा रही है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है।