प्रेरणादायक: अभिषेक ने उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम में बनाई जगह, गृह जनपद में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के बिलौनासेरा निवासी अभिषेक दफौटी का चयन उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। अभिषेक के चयन होने से जिले में खुशी की लहर है।


अभिषेक जिले के होनहार क्रिकेटर हैं। पूर्व में उनका चयन बीसीसीआई के अंडर-19 बालक वर्ग (वनडे फार्मेट) के लिए स्टेंडबाई खिलाड़ी के रूप में हुआ था। कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए हुए पांच ट्रायल मैचों में चार अर्धशतक लगाकर अभिषेक ने अंडर- 19 टीम में जगह बनाई है। अभिषेक को कर्नाटक के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए उत्तराखंड की अंडर- 19 टीम में शामिल किया गया है ।
अभिषेक मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज के साथ साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक देहरादून की क्रिकेज एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बागेश्वर में छात्राओं को किया गया सम्मानित


18 वर्षीय अभिषेक बताते है कि वो 8 साल से घर से दूर रहकर अभ्यास कर रहे हैं। अपने से छोटे बच्चो को कोचिंग देकर अपनी कोचिंग का खर्चा निकालते है ।अभिषेक ने अपने चयन का श्रेय सीएयू , बागेश्वर क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल व क्रीकेज क्रिकेट एकेडमी देहरादून को दिया।


अभिषेक दफौटी ने ट्रायल मैचों में निरंतर शानदार प्रदर्शन किया , साथ ही उसकी मजबूत फील्डिंग को भी कोच व सिलेक्टर नजरंदाज नही कर पाए। दूरदराज पहाड़ों से जब इस तरह का टैलेंट राजकीय टीम में जगह बनाता है तो बाकियों के लिए भी मिसाल कायम होती है।सुरेश सोनियाल, अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर
जिले के होनहार खिलाड़ी अभिषेक दफौटी का उत्तराखण्ड के अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित होने की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं।सुरेश गढ़िया, विधायक कपकोट