ब्रिटेन के पहले भारतीय हिन्दू प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक

ख़बर शेयर करें -

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री होंगे। पेनी मोर्डंट के दौड़ से हटने के बाद यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पहले ही हट गए थे। इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

ब्रिटेन के पहले भारतीय और हिंदू प्रधानमंत्री
समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक सोमवार शाम को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के और हिंदू प्रधानमंत्री बने। सुनक को पिछली बार टोरी मतदान में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्रिटेन की कमान लिज ट्रस के हाथों में गई थी। हालांकि बीते दिनों लिज ट्रस के इस्‍तीफे के बाद सुनक की किस्‍मत पलटी और वह यूके पीएम की रेस में प्रबल दावेदार माने जाने लगे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.