ब्रेकिंग: आप नेता संजय सिंह को मिली जमानत, छह महीने से तिहाड़ जेल में थे बंद

ख़बर शेयर करें -

छह महीने से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली है। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
संजय सिंह को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी मामले में  15 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में हैं। आप नेट्स मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं।
  मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करे। कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह अपनी राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। ट्रायल पूरा होने तक वह जमानत पर रहेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा उन्हें जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था।