बागेश्वर। जिले में एक बार फिर से तेंदुए की दहशत बढ़ गई है। तहसील क्षेत्र कांडा के औलानी डांगा निवासी 3 वर्षी योगिता उप्रेती शायं लगभग 5 बजे अपने आंगन में खेल रही थी इस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया परिजनों कैसे और मचाने पर तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से भाग गया आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौके से बच्ची का शव बरामद हुआ है। रेंजर प्रदीप काण्डपाल ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।