कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 नाम घोषित किए हैं। अल्मोड़ा से एक बार फिर पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा पर ही कांग्रेस ने दांव लगाया है। जहां एक बार फिर उनकी टक्कर भाजपा के अजय टम्टा से होगी।
इससे पहले पार्टी की ओर से 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई थी। नई सूची में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। वहीं असम के जोरहाज से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है। राजस्थान के जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है।