मतगणना के लिए तैयार प्रशासन, 25 टेबलों पर होगी मतगणना, पुलिस रहेगी मुस्तैद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना के सफल संपादन के लिए मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन हुआ। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन आशीष भटगांई की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में हुआ। तीनों निकायों की मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 124 मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायक कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। नगर पालिका परिषद बागेश्वर की मतगणना के लिए 11 टेबल लगायी जाएगी। जबकि नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ की 7-7 टेबल में मतगणना होगी। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,नोडल अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,रिटर्निंग ऑफिसर मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल आदि उपस्थित रहे।नगर निकाय चुनाव मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में एसपी चन्द्रशेखर घोड़के(IPS) ने पुलिस कार्यालय में मतगणना ड्युटी में लगे प्रभारियों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान नगर पालिका बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट तथा नगर पंचायत गरुड़ मे होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ करते हुए बताया गया की सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अनुशासित रहते हुए पूर्ण निष्पक्षता से शांतिपूर्वक मतगणना ड्यूटी करेंगे, मतगणना केन्द्र के अन्दर मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल फोन व कैमरा आदि नही ले जाने देंगें, मतगणना स्थल के 100 मीटर की परीधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाये, किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु बताया गया। नागर निकाय चुनाव की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी ड्युटी प्रभारियों को अपने अधीनस्त कर्मचारियों की मतगणना स्थल पर ब्रीफ्रिंग लेकर तैनाती करने हेतु निर्देशित किया गया । हिदायत दी की ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही किये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्रीफिंग में नगर पंचायत कपकोट थाना और नगर पंचायत गरुड़ के ड्युटी प्रभारी विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी , पुलिस उपाधीक्ष श्री अजय लाल शाह और चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।