आपदा की पड़ी मार, रेडक्रॉस बनी मददगार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मानसून सीजन शुरू होते ही लोगों पर दैवीय आपदा की मार पड़ने लगी है। कुदरत के कहर से जिले में कई लोग बेघर हो गए हैं। जिन लोगों के आशियाने भारी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं उनकी मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी आगे आई है। सोसायटी की ओर से चार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है। वही सोसायटी के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह की आपदा होने पर प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने की बात कही है।

रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दुगनाकुरी तहसील के जारती गांव में दो परिवारों को, उडियार में एक परिवार को और दयांगण व में एक परिवार को तिरपाल, कंबल, किचन सेट हाइजीन किट, आदि बांटे गए हैं। किटवितरण में चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा मौजूद रहे। जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा है कि आपदा में जिन घरों को भारी नुकसान हो रहा है, समिति उसे तात्कालिक राहत देने का प्रयास कर रही है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.