सूफी गायक की बेरहमी का वीडियो वायरल, बोतल के लिए शागिर्द को चप्पल से पीट रहे राहत फतेह अली खान (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

मशहूर सूफी गायक और हिंदी फिल्मों के कई हिट गानों के गायक राहत फतेह अली खान की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में राहत फतेह अली खान एक आदमी को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं। वो उस आदमी को मारते हुए ये पूछ रहे हैं कि बोतल कहां गई। मार खाने वाला उनका नौकर बताया जा रहा है।


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राहत फतेह अली खान पहले अपने नौकर को पीटते हैं और फिर उसे घसीटते भी हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर लोग इसे धड़ल्ले से शेयर करने लगे। इस वजह से राहत फतेह अली खान को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। लोग उनके बारे में लिख रहे हैं कि वो एक अच्छे सिंगर हो सकते हैं, लेकिन वो एक अच्छे इंसान नहीं हैं। मामला बढ़ने के बाद गायक का एक वीडियो के माध्यम से रिएक्शन भी सामने आया है। वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये उस्ताद और शागिर्द के बीच की बात है। उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ही ऐसा होता है, जब वो कोई अच्छा काम करता है तो हम उसे प्यार करते है और गलती होने पर उसे सजा भी देते हैं।  वहीं बोतल में शराब होने की बात को खारिज करते हुए  उसमें शराब नहीं, बल्कि होली वाटर (पाक पानी) होने की बात कही गई है।