4.320 किग्रा चरस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चम्पावत पुलिस ने एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा  के निर्देशानुसा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत कोतवाली चम्पावत पुलिस SOG, ADTF, ANTF ने नरियालगांव से 200 मीटर पहले से जगदीश सिंह सामन्त पुत्र रघुवर सिंह सामन्त, उम्र-59 वर्ष, हाल निवासी खुनाड़ी(धामीसौन) कोतवाली चम्पावत, मूल निवासी – ग्राम खल्ला, ब्रह्मदेव, जिला महेन्द्रनगर, को 4.320 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.