बागेश्वर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। एसओजी टीम ने अभियान के तहत स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम ने कांडा क्षेत्र में गैस गोदाम मोड़ से 200 मीटर आगे धपोलासेरा रोड पर धवल काण्डपाल पुत्र राघवेन्द्र काण्डपाल, निवासी नाग कन्याल थाना काण्डा, जिला बागेश्वर उम्र-22 वर्ष को संदिग्धता के आधार पर पूछचाछ/चैक किया गया तो उसके कब्जे से 2.84 ग्राम स्मैक मिली। बरामद स्मैक की कीमत करीब 85,200 रुपये बताई जा रही है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कांडा लाया गया। जहां उसके खिलाफ धारा 08/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में आरक्षी रमेश सिंह SOG/ANTF, संतोष सिंह SOG/ANTF, चालक राजेंद्र कुमार शामिल थे।