बागेश्वर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब और नकदी पकड़ रही है।
एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी और थाना कपकोट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोविंद सिंह उर्फ गोकुल पुत्र जय सिंह निवासी कर्मी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 35 वर्ष को उसके रैस्टोरेंट जय श्री सिद्द विनायक रैस्टोरेंट कर्मी कपकोट से 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उसके गिरफ्तार किया गया।
थाना बैजनाथ पुलिस ने चैकिंग के दौरान राजन राम पुत्र झूस राम निवासी ग्राम बज्यूला थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 63 वर्ष को गरुड़ गोल्ज्यू मंदिर के पास कच्ची सड़क से 13 बोतल अवैध देशी मसालेदार गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पंकज कुमार आर्या पुत्र श्री गोपाल राम उम्र 29 वर्ष निवासी भिटालगांव नीयत RFC गोदाम को 10 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया ।तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर संबंधित थाने में 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इधर, थानाध्यक्ष कौसानी मनवर सिंह के नेतृत्व में थाना कौसानी पुलिस टीम ने कौसानी- बैजनाथ रोड पुनियामाफी स्थान पर वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों/ संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल को रोककर चैक किया गया तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे । जिनमे एक व्यक्ति के कब्जे से बैग मे रखे 02 लाख रुपये की धनराशि बरामद हुई। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा मौके पर उक्त धनराशि का कोई संतोषजनक उत्तर/वैध प्रमाण न देने व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद रुपयों को नियमानुसार कब्जे में लिया गया है।